
UP : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी बीजेपी
यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने गुरुवार को कहा कि पार्टी ने ‘सेवा ही संगठन’ के भाव से प्रदेश की जनता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों की योजना बनाई है। जल्द ही घर-घर संपर्क अभियान में पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं व विचारधारा से प्रदेश की जनता को अवगत कराया जाएगा। साथ ही अन्य अभियान भी चलाए जाएंगे।
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ महानगर कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन अवसर पर कार्यसमिति सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति की रूपरेखा बताई।
सुनील बंसल ने कहा कि घर-घर संपर्क अभियान को और सशक्त करने के लिए चलने वाले अभियान में सभी मंत्री, विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और वह भी क्षेत्र में संपर्क करने जाएंगे। उन्होंने बताया कि 23 से 25 जुलाई तक पुन: वैक्सीनेशन अभियान चलेगा।
ये भी पढ़े :-इस हफ्ते लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज होने वाली है यह फिल्में और वेब सीरीज
25 जुलाई को सभी बूथों पर बूथ कमेटी सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनेंगे। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के संभावित खतरे से निपटने के लिए हर मंडल में स्वयंसेवकों की टीम बनाकर उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा।
9 से 15 अगस्त के बीच पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी शक्ति केंद्रों पर जाकर मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारियों, शक्ति केंद्र संयोजकों व प्रभारियों के साथ एक बैठक करेंगे। सभी 393 शक्ति केंद्रों की बूथ समितियों का सत्यापन होगा और पन्ना प्रमुख भी नियुक्त करेंगे। 25 सितंबर को पन्ना प्रमुखों की बैठक भी शुरू होगी।
बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्य समिति बैठक के उद्घाटन सत्र में विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री व लखनऊ प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला, मेयर संयुक्ता भाटिया भी उपस्थित रहीं।
दूसरे सत्र को मुकेश शर्मा ने संबोधित किया और सरकार व सांसद राजनाथ सिंह के कराए विकास कार्यों की चर्चा की। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने तीसरे सत्र को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं के संघर्षों की यादों को साझा किया। चौथे सत्र में कोरोना से दिवंगत जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। आखिरी सत्र में महामंत्री त्रिलोक सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया ।