
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य आज शाम 4:00 बजे शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नवीन भवन के तिलक हॉल में आयोजित होगा। विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद सभापति कुमार मानवेंद्र सिंह शपथ दिलाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत मंत्रिमंडल के सभी मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अभी विधान परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के परिणाम आने के बाद बीजेपी उच्च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के नतीजों में भाजपा ने कुल 27 विधान परिषद सीटों में 24 सीट पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही 9 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की थी इस तरह बीजेपी ने विधान परिषद की 36 में से कुल 33 सीटों पर जीत हासिल की।
गौरतलब है कि वर्तमान में विधान परिषद में भाजपा के पास 68 सीटें हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की सीटें घटकर 17 हो गई है। वही इतिहास में सबसे बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी की स्थिति धान परिषद में बेहद खराब है राज विधान परिषद में कांग्रेसका एकमात्र सदस्य जिसका कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है इसके साथ थी उत्तर प्रदेश विधान परिषद कांग्रेश मुक्त हो जाएगा।