
प्रदेश की जनता के बीच ले जाए उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियां
जैसे-जैसे उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे-वैसे प्रदेश के सभी नेता एक्टिव मोड़ में दिखाई देने लगे हैं । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने रखा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदेश की एक एक जनता तक पहुंचाएं। बैठक में मुख्य वक्ता संतोष रावत ने कहा की बीजेपी की नीतियों से राज्य की जनता संतुष्ट हैं।
कार्यकर्त्ता प्रदेश के वोटरों के मध्य जाकर उपलब्धियां बताएं। बीजेपी जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कार्यकर्ताओं से सेवा व समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया। मंडल प्रभारी वीर सिंह चौहान ने भी संगठन से जुड़ी जानकारियां साझा दी। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर लोधी, सरिता जोशी, युवा मोर्चा प्रदेश संयोजक संजय चमोली, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनू गोयल व अन्य मोर्चा के लोग मौजूद रहे ।
ये भी पढ़े :-उत्तराखंड की धामी सरकार ने कॉलोनियों में रहने वालों को दी बड़ी राहत
राज्य के लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग स्थित रत्तापानी के एक कैंप में बीजेपी स्वर्गाश्रम मंडल की एक दिवसीय कार्यसमिति का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री और पौड़ी जिला प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जनता को समर्पित जन-धन, उज्ज्वला, हर घर जल, हर घर नल, आयुष्मान, राज्य सरकार की घस्यारी योजना, राज्य के बेरोजगारों के लिए होमस्टे के तहत रोजगार की योजना, अटल आयुष्मान योजना आदि योजनाओं पर चर्चा की। कहा इन सभी योजनाओं का लाभ बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
पौड़ी जिला महामंत्री व मंडल के प्रभारी मंत्री जगत किशोर ने आगामी 2022 के चुनाव के मद्देनजर सभी को एक साथ होकर बूथों से और नीचे के पायदान शक्ति केंद्रों के संयोजकों को पन्ना प्रमुखों के सहयोग से अपने बूथों के वोटरों की चिंता कर उनकी भूमिका आगामी चुनावों में निभाने के लिए कहा है । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गुरुपाल बत्रा, विक्रम रौथाण, अशोक भंडारी, शशि पयाल, विक्रम सिंह नेगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।