
लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं को दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए पूरी ताकत से जुटने को कहा है। इसी क्रम में पार्टी के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मारो बृजेश पाठक आजमगढ़ और रामपुर में रोड शो रैली करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों सीटों पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव में आज और कल रोड शो करेंगे।
बता दें कि योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को रामपुर चुनाव प्रचार की कमान सौंपी है साथ ही पश्चिमी यूपी से आने वाले सारे मंत्री रामपुर के उप चुनाव प्रचार करेंगे वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को आजमगढ़ की कमान देते हुए अवध और पूर्वांचल के सारे मंत्रियों को चुनाव प्रबंधन में लगाया गया है।
अग्निपथ योजना के विरोध में 28 जून से Yuva Panchayat करेंगे जयंत चौधरी
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्री को हिदायत दी है कि वह प्रचार के दौरान विवादित बयान से बचें। जिससे कि विपक्षियों को किसी भी तरह का मुद्दा ना मिल पाए जनता के बीच केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाना है और वही विपक्ष के नेता के किसी भी तरह के पेट में नहीं फसना है और सभी मंत्रियों नेताओं को प्रक्रिया से बचना है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी को अपने नेताओं के भितरघात का ही सामना करना पड़ा ऐसी स्थिति में सपा के नेताओं की पूरी कोशिश है कि वोटरों को भ्रमित किया जाए जिससे अखिलेश के लिए चाचा शिवपाल यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती दोनों ही परेशानी पैदा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के बाद लगातार मायावती मुस्लिम को लेकर बयान दे रही हैं।