
Russia Ukraine War : पीएम मोदी ने यूक्रेन मुद्दे पर बुलाई 5वीं बैठक
रूस-यूक्रेन युद्ध का आज नौवें दिन है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रही है। यूक्रेन में आज सुबह ही रूस ने न्यूक्लियर पावर प्लांट पर मिसाइल से हमला किया, जिसके कारण यहां आग लग गई। हालांकि आग को बुझा दिया गया है। रूस के इस हमले के बाद से आईएईए समेत दुनियभर के देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। वहीं ब्रिटेन ने यूएनएससी की आपात बैठक बुलाई। इस बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को गोली लग गई है। इसकी जानकारी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने दी है। इधर, यूक्रेन संकट और वहां पर बने ताजा हालात को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहम समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
कीव से आ रहे एक भारतीय छात्र को गोली लगी
यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड में मौजूद केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा है कि आज ख़बर मिली कि कीव से आ रहे एक छात्र को गोली लग गई। जिसके बाद उसे कीव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।