
सीएम योगी का अयोध्या दौरा कल, महाराणा प्रताप की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मलिन बस्ती में दलित के घर भोजन भी करेंगे।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) की सत्ता में दोबारा काबिज होने के बाद कल यानी 6 मई को धर्म नगरी अयोध्या के दूसरे दौरे पर पहुंचेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी। बता दें कि सीएम योगी(cm yogi) के कल अयोध्या दौरा है इसलिए बेहद खास है क्योंकि इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मलिन बस्ती में दलित के घर भोजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मंडल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे साथी 19 हजार करोड़ की चल रही धर्म नगरी में पर योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट भी लेंगे।
‘AAP’ का बड़ा ऐलान, चंदौली और ललितपुर कांड को लेकर 7 मई को होगा विरोध प्रदर्शन
मुख्यमंत्री योगी(yogi) आदित्यनाथ कल 11:00 बजे रामकथा के हेलीपैड(helipad) ऑनलाइन करने के बाद अयोध्या(ayodhya) धाम के सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी(hanumangadi) जाएंगे जहां वह हनुमान लला शिवपूजन दर्शन करेंगे। रामलला के दरबार में रामलला (ramlala)की आरती उतारेंगे और रामलला के कार्यों का अवलोकन भी करेंगे।
बांदा: सपा नेता के पेट्रोल पंप में गार्ड रूम पर चला बाबा का बुल्डोजर
अयोध्या दौरे के दौरान मुख्यमंत्री गुप्तार घाट पर प्रतीक्षित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। और शाम 6:00 बजे अयोध्या सर्किट हाउस में संतों से मुलाकात करेंगे। धर्म नगरी अयोध्या में रात्रि विश्राम करने के पश्चात सुबह 9:30 बजे वाह पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।