
टिहरी प्रशासन की ओर से गंगा में राफ्टिंग को मिली हरी झंडी। पितृ पक्ष शुरू होने से पूर्व राफ्ट संचालकों ने खारास्रोत में गंगा पूजन कर दिया है। लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण रविवार को राफ्टिंग शुरू नहीं हुई।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/pitra-paksha-started-as-per-rules-read-full-news/
बता दें कि शनिवार को देहरादून से आई एक तकनीकी टीम ने गंगा नदी में रैकी की। रैकी टीम ने नदी का जलस्तर एक मीटर बढ़ा हुआ बताया। कहा जलस्तर 137 मीटर होना चाहिए जबकि नदी का जलस्तर 138 मीटर है।
कोरोनाकाल से पहले वर्ष भर में केवल जुलाई और अगस्त में राफ्टिंग का संचालन बंद होता था और 1 सितंबर से लेकर 30 जून तक राफ्टिंग संचालित होती थी। लेकिन इस बार कोरोनाकाल और गंगा के जलस्तर के कारण राफ्टिंग का संचालन करीब 20 दिन देर से शुरू हो रहा है।
इन स्थानों से होगी राफ्टिंग की शुरूआत
– कौडियाला से रामझूला, नीमबीच -35 किमी
– कौडियाला से शिवपुरी -20 किमी
– मरीन ड्राइव से शिवपुरी-10 किमी
– मरीन ड्राइव से रामझूला – 25 किमी
– शिवपुरी से रामझूला, नीमबीच- 15 किमी
– ब्रह्मपुरी से रामझूला, नीमबीच – 9 किमी
– क्लब हाउस से रामझूूला, नीमबीच- 9 किमी