
विक्की कौशल और कैटरीना इस वजह से आज ही करेंगे शादी, मेहमानों को साइन करना होगा NDA
दिल्ली। इन दिनों विक्की और कैटरीना की शादी की खबरे खूब सुर्खियां बटोर रही है। विक्की और कैटरीना की तरफ से किसी ऑफिसियल घोषणा न किये जाने पर उनके फैन्स बस एक ही सवाल कर रहे थे कि कैटरीना और विक्की कब शादी करने वाले है। ऐसे में कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर उत्सुक फैंस को अब सुकून भरी सांस मिली है। क्योंकि आज कैटरीना और विक्की अपनी शादी करने जा रहे है। विक्की और कैटरीना 3 दिसम्बर को हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे।
विक्की – कैटरीना आज करेंगे शादी
विक्की और कैटरीना आज यानी 3 दिसंबर को खास शादी करने वाले है। विवाह अधिनियम, 1954 (Special Marriage Act 1954) के तहत मुंबई में ये दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले है। उनकी ओर से तीन गवाह होंगे जो मुंबई में रजिस्ट्रार की उपस्थिति में विवाह घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।
जानिए मेहमानों से क्यों साइन करवाया जाएगा NDA
विक्की और कैटरीना की पारंपरिक शादी 7 से 9 दिसम्बर को सम्पन्न होगी। सूत्रों की माने तो सभी मेहमान 5 दिसम्बर को राजस्थान पहुंच जाएंगे। पर इस शादी में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को NDA यानी Non Disclosure Agreement साइन करना होगा। तभी वे इस शादी में शामिल हो पाएंगे। इस पेपर को साइन करने का मतलब है कि शादी में शामिल होने वाले मेहमान अंदर की किसी भी जनाकारी की कहीं भी साझा नहीं करेंगे।