
मुजफ्फरपुर में एईएस बीमारी से बचाव के लिए प्रशासन ने की ये व्यवस्था
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में इन दिनों बच्चों को जानलेवा एईएस का खतरा सता रहा है। जिसके बचाव को लेकर प्रशासन ने कोशिशें शुरू कर दी है।इसकी जानकारी देते हुए जिला वेक्टरजनित रोग पदाधिकारी सह एईएस के नोडल अधिकारी डा.सतीश कुमार ने कहा कि, ” कोरोना की रफ्तार के बीच एईएस से बचाव की तैयारी की जा रही है। 10 फरवरी को एक्सपर्ट कमेटी की बैठक होगी।”
बिहार सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, बैठक में सिविल सर्जन, एसकेएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक, शिशु रोग विभागाध्यक्ष, केजरीवाल अस्पताल के प्रशासक, आइएमए के अध्यक्ष समेत पांच शिशु रोग विशेषज्ञों को बुलाया गया है। जिसमें फैसला लिया गया कि 18 फरवरी को जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक होगी।
डा.कुमार ने कहा कि, “जिलाधिकारी के साथ बैठक में जिले के वरीय अधिकारी व उपसमहर्ता स्तर के अधिकारी एक-एक पंचायत को गोद लेंगे। अपनी निगरानी में जागरूकता अभियान चलाएंगे। बताया कि पिछले दो वर्षाें में जिले में जागरूकता अभियान से मरीजों की संख्या कम हुई है।”