
दोषी को नहीं बक्शेगी सरकार, गिरि के अंतिम दर्शन पर बोले योगी
महंत नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े कई सबूत एकत्र किए गए
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कल देहांत हो गया जिसको लेकर काफी सवाल उठाए गए थे। वहीँ मामले ने तूल तब पकड़ा जब बीती रात सीएम योगी आदित्यनाथ स्वर्गीय महंत नरेंद्र गिरि को देखने प्रयागराज पहुंचे।
वहां पहुंच कर मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत गिरि की मौत से जुड़े सारे सबूत इकठ्ठा किए गए हैं। हमारे वरिष्ठ अधिकारियों की टीम इस मामले पर नजर बनाये हुए है और दोषी को बिलकुल बक्शा नहीं जायेगा।
बता दें मंगलवार शाम को सीएम योगी प्रयागराज के बाघंबरी मठ में पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन करने गये।
वहीं अंतिम दर्शन के तुरंत बाद सीएम ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि महंत जी की मौत से मैं काफी दुखी हूं। इस मामले की अधिकारी जांच की आदेश दे दिए गये हैं। दोषी को सजा जरूर मिलेगी। पुलिस की माने तो महंत नरेंद्र गिरि ने खुदकुशी की है। उनके एक शिष्य आनंद गिरि पर नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
महंत नरेन्द्र गिरी के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की महंत ने समाज की बहुत सेवा की है। यही नहीं कुंभ में उनका बहुत सहयोग रहा। उनका निधन पूरे संत समाज के लिए दुःख भरी घड़ी है। इस दुखद घटना से मैं भी व्यथित हूं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा की मान-अपमान की चिंता के बगैर महंत गिरी ने प्रयागराज कुंभ को भव्यता के साथ आयोजित करने में काफी बड़ा योगदान दिया था। समाज व देश के हित में किए जाने वाले सभी फैसलों में वह हमेशा साथ देते थे।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कल हुई इस घटना को लेकर बहुत से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस की टीम, एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज सभी अधिकारी एकसाथ इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।