TrendingUttar Pradesh

GIS 2023: विदेशों के बाद अब इन शहरों में होगा रोड शो, घरेलू निवेशकों को साधेगी टीम योगी

देश के विभिन्न शहरों में होने वाले रोड शो में मुख्यमंत्री योगी समेत मंत्रिमंडल के सभी मंत्री शामिल होंगे |

टाटा, रिलायंस, महिंद्रा, गोदरेज, बिरला के साथ फिल्मी हस्तियों से होगी सीएम योगी की मुलाकात

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद में होगा यूपी का इन्वेस्टर्स रोड शो

घरेलू दौरों के लिए गठित हुई नई टीम, स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को भी मौका

10-12 फरवरी को प्रस्तावित है यूपी जीआईएस, 23 जनवरी को होगा आखिरी रोड शो

लखनऊ: दुनिया के 16 देशों से 07 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश जुटाने के बाद अब ‘टीम योगी’ का फोकस घरेलू निवेशकों की ओर है। विदेशी दौरों के बाद अब घरेलू निवेशकों को साधने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों का समूह देश के 07 बड़े शहरों में रोड शो करने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मुंबई में बड़े उद्योग समूहों से भेंट कर उन्हें यूपी में निवेश का आमंत्रण देंगे  |

05 जनवरी को मुंबई रोड शो में मुख्यमंत्री योगी भाग लेंगे। यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, बॉम्बे डाइंग, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और एशियन पेंट्स समूह के अलावा बैंकिग सेक्टर और फिल्म जगत की हस्तियों से मुख्यमंत्री की भेंट संभावित है। जबकि अन्य दौरों में, अडानी ग्रुप, हिताची, हीरानंदानी ग्रुप, नेस्ले, कोकाकोला, मारुति सुजुकी, अशोका लेलैंड, गोयनका ग्रुप, ओसवाल इंडस्ट्रीज आदि बड़े औद्योगिक समूहों, कंपनियों से वार्ता हो सकती है।

यह है घरेलू रोड शो का कार्यक्रम

मुंबई रोड शो (05 जनवरी)

चेन्नई रोड शो (09 जनवरी

नई दिल्ली रोड शो (13 जनवरी)

कोलकाता (16 जनवरी):-

हैदराबाद रोड शो (18 जनवरी)

अहमदाबाद रोड शो (20 जनवरी

बेंगलुरु रोड शो (23 जनवरी)

देश के विभिन्न शहरों में होने वाले रोड शो में मुख्यमंत्री योगी समेत मंत्रिमंडल के सभी मंत्री शामिल होंगे |

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: