
यूपी: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है जिसको लेकर अभी से सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकने शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बहुजन समाज पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अलग-अलग जगहों पर जनसभा कर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर सियासी गणित साधने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल में 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते आज जिले में होने वाले कार्यक्रम के अनुसार जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है। जिला बस्ती के हरैया विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे तो वही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर 12:00 बजे के बाद पहुंचेंगे जहां में जनसभा को संबोधित करेंगी।