
श्वेता तिवारी बेटी सैफ के बेटे के साथ हुई स्पॉट, फैंस ने दिया ये रिएक्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। स्टार किड पलक तिवारी अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट की गई हैं। इन दिनों स्टार किड्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस पलक तिवारी इब्राहिम अली के साथ शुक्रवार रात मुंबई के बाद्रा में एक ही रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इन दोनों के फैंस ये मान रहे है कि शायद ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यहां तक की दोनों को एक ही कार में वापस जाते हुए देखा गया है।
पलक चेहरा छिपाती हुई आई नजर
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपना चेहरा छिपाती हुई नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पलक तिवारी को देख यूजर्स कमेंट करना शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, “क्या वे डेटिंग कर रहे हैं?” वहीं एक यूजर ने लिखा कि पलक और इब्राहिम एक साथ अच्छे लगते हैं।
बिजली-बिजली गाने से इंडस्ट्री में रखा कदम
बता दें कि एक्ट्रेस पलक तिवारी ने हार्डी संधू के साथ बिजली-बिजली गाने से इंडस्ट्री में कदम रखा है। इसके बाद पलक तिवारी ने फिल्म ‘रोजी : द केसर चैप्टर’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं।