
अभिनेत्री हिना खान ने अपने पिता को किया याद, तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखी इमोशनल पोस्ट
हिना खान टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बहुत मशहूर भी हैं और उतनी ही स्ट्रोंग भी हैं। हिना खान को एकसर अपने पिता को याद करते देखा जाता है। हिना अपने पिता असलम खान के बेहद करीब थी यही वजह है कि उनके जाने के बाद एक्ट्रेस हर पल उन्हें याद करती हैं और अब ऐसे में एक बार फिर से हिना खान को अपने पिता की याद सता रही है।
बता दें, हिना ने पिता की 10 महीने की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है और इमोश्नल होती नजर आईं। जिसके बाद हिना ने पिता के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ दो तसवीरें पोस्ट की हैं। जिसमें हिना को उनके पिता के साथ बेहद खुश देखा जा सकता है। बता दें, पिता के चले जाने से दुखी हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक जानकारी शेयर की है जिसमें हिना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा ओर बताया कि कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना रही हूं। और अब उनका अकाउन्ट उनकी टीम हैंडल करेगी और उनके नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी देगी।
हिना ने पिता को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में हिना अपने परिवार के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं। पहली तसवीर में उनके पिता एक्ट्रेस हिना का हाथ थामे समन्दर किनारे चल रहे हैं। दूसरी फोटो में पूरा परिवार नजर आ रहा है। हिना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- बाबा मैं तेरी मल्लिका.. टुकड़ा हूं तेरे दिल का..इक बार फिर से दहलीज पार करादे। इस तरह से हिना याद कर रहीं हैं अपने पिता को।