
India Rise Special
डी फार्मेसी की छात्रा की हत्या करने वाले अपराधी छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्रधारा रोड के सिद्धार्थ कॉलेज के बाहर एक युवक ने डी फार्मेसी की छात्रा की हत्या कर दी । इस मामले की पड़ताल कर रही पुलिस ने आज पुलिस ने आइएसबीटी इलाके से अपराधी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
हिरासत में पुलिस आरोपित युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी ओर मृतक छात्रा के स्वजन लगातार कालेज प्रबंधन पर हत्या की साजिश का आरोप लगा रहे हैं।
परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस ने कॉलेज स्टाफ से भी देर रात पूछताछ शुरू की है। देर रात पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाने की बात चल रही थी, लेकिन सीएमओ ने रात को पोस्टमार्टम करने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हो गई है।