कारोबार

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जेट सिंथेसिस में किया 15 करोड़ का निवेश

इस नए निवेश से कंपनी ऑनलाइन गेमिंग को डाइवर्सिफाई कर रही है। इसमें क्रॉस कैटगरी डिजिटल प्रॉडक्ट्स और प्लेटफॉर्म्स को शामिल किया जा रहा है।

क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके बाकी काम आज भी जारी हैं। अब मास्टर ब्लास्टर ने एंटरटेनमेंट एंड टेक्नोलॉजी कंपनी जेट सिंथेसिस में 20 लाख डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इससे पहले इस कपंनी ने दो प्लेटफॉर्म्स लॉन्च करने के लिए सचिन से हाथ मिलाया था, जिनमें गेमिंग ऐप्स सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस, सचिन सागा वीआर  और 100MB शामिल हैं।

सचिन के अलावा इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स में अडार पूनावाला  और क्रिस गोपालकृष्णन भी शामिल हैं। जेट सिंथेसिस ने पिछले साल सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस जैसे गेम्स लॉन्च करने के साथ ही गेमिंग स्टूडियो Nautilus Mobile का भी अधिग्रहण किया था। ऑनलाइन क्रिकेट गेम रियल क्रिकेट को इसी गेमिंग स्टूडियो ने विकसित किया था। इसे 12 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसके 1.2 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। जेट सिंथेसिस ने गेम्स के अलावा ई-स्पोर्ट्स कंपनी Nodwin Gaming की भी स्थापना की है।

इस नए निवेश से कंपनी ऑनलाइन गेमिंग को डाइवर्सिफाई कर रही है। इसमें क्रॉस कैटगरी डिजिटल प्रॉडक्ट्स और प्लेटफॉर्म्स को शामिल किया जा रहा है। जेट सिंथेसिस के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन नवानी के मुताबिक, इंडियन गेमिंग में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस का डेली यूजर बेस पिछले 12 महीने में दोगुना हो गया है। इस समय इसके 20 लाख फॉलोअर्स आईपीएल और वर्ल्ड कप के कारण आने वाले दिनों में 100MB में भी काफी ग्रोथ की उम्मीद है।

 यह भी पढ़ें- बसवराज बोम्मई आज प्रधानमंत्री से करेंगें मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: