Politics

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ‘जनता हताश है क्योंकि देश में Tax वसूली का राज है’

राहुल ने Tweeter के जरिए केंद्र पर साधा निशाना। कहा- 79% लोग मानते हैं कि सबसे बड़ी महामारी महंगाई है।

नई दिल्ली। Congress MP Rahul Gandhi अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर केंद्र पर निशाना साधते रहते हैं। कभी महंगाई को लेकर तो कभी कोरोना से जुड़े परेशानियों को लेकर। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए राहुल ने आज एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में टैक्स वसूली का राज है, इसीलिए जनता हताश है।

राहुल गांधी ने अपने Twitter Handle से Tweet कर कहा कि ‘जनता हताश है क्योंकि देश में Tax वसूली का राज है। अपने Tweet में राहुल गांधी ने एक खबर का भी जिक्र करते हुए कहा कि ‘एक सर्वे में 79% लोग मानते हैं कि सबसे बड़ी महामारी महंगाई है। जिसकी वजह से देश के लोगों की Income घटेगी’।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को Congress Social Media Cell के लिए नियुक्त किए गए वॉलिंटियर्स को संबोधित किया था। राहुल ने अपने संबोधन में Congress छोड़कर जाने वाले नेताओं को निशाना बनाते हुए कहा कि “जिनको डर लग रहा है वह जा सकते हैं और वह जो Congress से बाहर है और उनको डर नहीं लग रहा है उनका Congress में स्वागत है। जिन लोगों ने कांग्रेस छोड़ा वह आर एस एस के लोग थें”।

वह बीते बुधवार को राहुल गांधी के डोकलाम समय दूसरे मुद्दों पर चर्चा करने की मांग के खारिज हो जाने के बाद उन्होंने parliamentary defense committee से वाॅकआउट कर लिया था और उनके पीछे पीछे कांग्रेस के दूसरे सांसद नेता भी कमेटी से बाहर निकल गए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ आयीं प्रियंका पर एफआईआर दर्ज़, धारा 144 के उल्लंघन का आरोप

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: