
बड़ी खबर : 23 जनवरी को होने वाली TET परीक्षा पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा
दागी-संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केंद्र न बनाने के निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसे रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और तेज वैक्सीनेशन है। राहत की बात यह है कि हमारा प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण में अन्य राज्यों के अपेक्षा पहले स्थान पर है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक करते हुए अहम निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने आगामी 23 जनवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थरमामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए।
दागी-संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केंद्र न बनाने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड को जरूर देखें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दागी या संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केंद्र कतई न बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा, परीक्षा की शुचिता के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर व्यवस्थाओं की पड़ताल करें।