
इस दिन जारी होगा RLD का घोषणापत्र, जानें क्या होंगे मुख्य बिंदु
31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर जारी
यूपी : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सक्रिय हुई राजनीतिक पार्टियों ने हर बार की तरह इस बार भी घोषणा पत्र जारी करने की बात कर रही है।
इस बार घोषणा पत्र जारी करने का मूल वजह है कि कि प्रदेश की जनता तक सभी पार्टियों का घोषणा पत्र समय पर पहुंचे और प्रदेश की जनता उसको समझे।
इसी बीच खबर मिल रही है कि राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी ने चुनाव से करीब 5 माह पहले ही घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान कर दिया है उन्होंने कहा है कि इस बार राष्ट्रीय लोक दल का घोषणा पत्र 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर जारी किया जाएगा।
घोषणा पत्र जारी करने से पहले जयंत चौधरी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों को लिखकर उनकी राय लेंगे और पहले भी वह इसकी घोषणा कर चुके हैं कि इस बार के चुनाव में जो राष्ट्रीय लोक दल का घोषणा पत्र तैयार होगा उसमें किसानों और युवाओं को प्रमुखता से जगह दी जाएगी।
प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों से राय लेने के लिए राष्ट्रीय लोक दल एक ऑनलाइन लिंक जारी करेगा जिसके माध्यम से प्रदेश के 500000 परिवार तक सर्वेक्षण कर घोषणा पत्र बनाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे।
गौरतलब यह है कि चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद या जयंत चौधरी के नेतृत्व में पहला चुनाव होगा और देखना यह होगा कि जयंत चौधरी स्कोर किस तरह से गुना पाते हैं। पिछले कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के कारण आरएलडी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय हो गई है और उसे उत्तर प्रदेश की राजनीति में वापसी करने का एक सुनहरा अवसर मिला है इतना ही नहीं जयंत चौधरी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में घूम भी रहे हैं और उन्हें इस बात का एहसास है कि अगर इस बार के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल को कामयाबी नहीं मिली तो उनके पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा इतना ही नहीं चुनाव से पहले ही लोकदल और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान हो चुका है लेकिन सीट बंटवारे का अभी तक कोई भी निर्णय नहीं आया है।