
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तहत आने वाली लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट बड़ा उलटफेर हुआ है। लखनऊ नाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक डॉ नीरज वोरा पर भरोसा जताया है लेकिन समाजवादी पार्टी के युवा नेत्री पूजा शुक्ला ने उन्हें मात दी।
गौरतलब है कि पूजा शुक्ला विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे कम उम्र की विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचेंगी। पूजा शुक्ला सरोजनी नगर की रहने वाली उनके पिता प्रॉपर्टी डीलर है। पूजा शुक्ला उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में काला झंडा दिखाया था। इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। जेल से आने के बाद पूजा शुक्ला ने समाजवादी पार्टी को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में शामिल हुई थी इसके बाद अखिलेश यादव ने उन पर भरोसा जताते हुए लखनऊ उत्तरी से टिकट दिया और आज उन्होंने वर्तमान विधायक रहे नीरज वोरा को मात दे दी।