
22 दिसम्बर से अपनी इन मांगों के चलते रोडवेजकर्मी शुरू करेंगे आंदोलन , काले फीते बांध जताएंगे विरोध
हल्द्वानी । उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन 22 दिसम्बर को अपने वेतन और प्रमोशन समेत दस मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन की शुरुआत करने जा रहे है। प्रदर्शन के पहले चरण में कर्मचारी काले फिते बांध कर काम करते हुए विरोध जताएंगे। इसके साथ ही यूनियन पदाधिकारियों का इस मुद्दे पर कहना है की, “बेहद कम इनकम के बावजूद रोडवेज कर्मचारियों का वेतन रोकना निगम प्रबंधन की तानाशाही को दर्शाता है।”
हल्द्वानी स्टेशन पर सोमवार को आयोजित मंडल बैठक में काशीपुर, रुद्रपुर, रामनगर, हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, रानीखेत व अल्मोड़ा डिपो के पदाधिकारी मौजूद रहे थे। इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि, ” ईएसआइ का लाभ देने के साथ पहाड़ पर बंद मार्गों पर दोबारा बसों का संचालन होना चाहिए। प्रोत्साहन योजना के बंद होने पर नाराजगी भी जताई गई।” वही मंडल अध्यक्ष गुरमेल सिंह ने बताया कि, ” स्पेयर पाट्र्स और ई-टिकट मशीनों की कमी के कारण अक्सर दिक्कत आ रही है। उसके बावजूद संसाधन मुहैया नहीं हुए।”