
सिरसा में अज्ञात कारणों के चलते पूर्व सरपंच में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
सिरसा। हरियाणा (Haryana) के जिला सिरसा के डबवाली उपमंडल के गांव मुन्नावाली के पूर्व सरपंच व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालचंद कासनियां ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूर्व सरपंच का शव गांव के जलघर में संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटका पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डबवाली सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े :- हरियाणा सरकार की नई शराब नीति के विरोध में सड़क पर उतरे आप कार्यकर्ता
पुलिस को मिली ये सूचना
मामले की जानकारी देते हुए हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि, “मुन्नावाली के जलघर में बुधवार सुबह पेड़ पर लटका एक शव दिखाई दिया। गांव में खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर सदर डबवाली की गोरीवाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक लालचंद कासनियां द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक लालचंद पूर्व में सरपंच रहे हैं व मौजूद समय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और खेती का कार्य करते थे।”
ये भी पढ़े :- दिल्ली हाईकोर्ट ने “मैरिटल रेप” को अपराध घोषित करने को लेकर दिया ये फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला ?
घटना की पड़ताल में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है । उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की है। पुलिस इस मामले में सभी एंगल पर जांच करने में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टि से तो ये मामला आत्महत्या किए जाने का लग रहा है, लेकिन पेड़ पर इतनी कम ऊंचाई व शव के पैर जमीन पर टिके होने से फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने को लेकर मामला संदेहास्पद भी बना हुआ है।