Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : रायपुर में 50 मृत शिक्षकों के पीड़ित परिवारों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

जिला प्रशासन ने मानवीय सहानुभूति बरतते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण और अन्‍य कारणों से असामयिक मौत से शासकीय सेवकों के स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की पहल की है। राज्य शासन द्वारा गत 22 मई को तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन 31 मई तक शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता रखने वाले स्वजनों को नियुक्ति देने के आदेश जारी किए गए थे।

इसके तहत रायपुर जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत 50 शिक्षकों व कर्मचारियों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नियमों का शिथिलीकरण करने से पीड़ित परिवार जो इस कष्ट से गुजर रहे थे, उनके लिए नियुक्ति आदेश राहत प्रदान करेगा। अपनाें को खोने का दुख तो आजीवन रहेगा, उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। सभी चार बीईओ की ओर से मानवीय सहानुभूति के प्रकरणों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आवेदन को अग्रेषित करने में अपनी महती भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: जशपुर में हाथी के हमले से महिला की गई जान 

इतने मामले थे लंबित

जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि रायपुर जिले में विभाग के वर्ष 2017 से अब तक कोविड एवं अन्य कारणों से 75 प्रकरण लंबित थे, जिनका निराकरण किया जा रहा है। जिले के 50 कर्मचारियों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी है।

इसमें सहायक ग्रेड-03 में हिमांशु शाह, शास. उमावि हीरापुर, हर्षवर्धन पांडेय, शास. उमावि, बोरियाकला, शुभम मिश्रा, शास. उमावि लालपुर धरसींवा, जीतेश्वरी पुरी गोस्वामी, अडवानी आर्लिकान शास.उमावि, बिरगांव, संगीता शर्मा, उमावि सांकरा धरसींवा, अजय श्रीवास्तव, उमावि मोवा, रजत नंदे, शास. उमावि. माना बस्ती,कु. पूनम वर्मा,उमावि नेवरा विखं तिल्दा, स्वाती शर्मा, उमावि मठपारा रायपुर, सुष्मिता वर्मा, जेएन.पांडेय उ.मा.वि. रायपुर, नीलेश कटरिया, बीएनबी उ.मा.वि. नेबरा, मनोज कुमार साहू,हाईस्कूल पुरेना, अरुण कुमार वर्मा, उ.मा.वि. तरपोंगी, नितिश कुमार वर्मा, उ.मा.वि. टेकारी कुंडा, सुमित कुमार वर्मा, उ.मा.वि. खम्हारडीह रायपुर, आकाश साहू,अरूंधती उ.मा.बि. आरंग, श्यामा धुव,शासकीय हाइस्कूल इलदा वि.खं. तिल्दा, अन्नपूर्णा चंद्राकर,उ.मा.वि. भनपुरी,पुष्पेंद्र मन्नाडे, उ.मा.वि. अभनपुर, देवेंद्र कुमार बंजारे, उ.मा.वि.क़ुररू, पूनम बंछोर, उ.मा.वि. मोवा, वीणा विश्वकर्मा-उ.मा.वि. टंडवा, किशोर जागड़े, उ.मा.वि. पिपरौद, सुनीता सहिस, उ.मा.वि. छछानपैरी, योगेश वर्मा, उ.मा.वि. सेरीखेडी, ललित ध्रुव,शास.उ.मा.वि. मानिकचैरी सरिता साहू, मा.वि. खौली, नारायणी ध्रुव, उ.मा.वि. कूरा धरसींवा, अनुराग कौशिक, उ.मा.वि. परसतराई, रजत राय,जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर,सुरभि बघेल, उ.मा.वि.बढ़ईपारा रायपुर, याशिका शर्मा, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग, धनेश्वरी सिन्हा, उ.मा.चि. बबईपारा सिवनी अभनपुर, नित्या देवी पाड़े, उ.मा.वि, अमसेना वि.सं. आरंग,पी. निवास राव, उ.मा.वि. अटारी, अभिजीत कुमार यादव, उ.मा.वि. सेमरिया समोदा वि.खं. आरंग, राजीव कुमार साहू, उ.मा.वि. सिलयारी, सुनीत कुमार सोनकर, उ.मा.वि. देवरी विखं. धरसींवा में पदस्थ किये गए है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: