
दूसरी लहर से यूपी सरकार ने नहीं लिया सबक, 100 से ज्यादा मौतों पर भड़कीं प्रियंका
नई दिल्ली। शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में वायरल बुखार तथा डेंगू के चलते मौतों के बाद कहा कि तत्काल इस मामले पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सभी संसाधनों को राज्य में स्वास्थ्य सेवा की तरफ काम करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि समाचार रिपोर्टों के मुताबिक, 100 से ज्यादा लोगों की इस बीमारी ने जान ले ली है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 की दूसरी लहर से राज्य सरकार ने सबक नहीं लिया है।
ट्वीट के माध्यम सेकांग्रेस नेता ने कहा, ‘ वायरल बुखार से उप्र में बच्चों सहित 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर चिंताजनक है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान क्या उप्र सरकार ने लापरवाही हुई तबाही से सबक नहीं लिया?’
उन्होंने आगे कहा कि प्रभावित लोगों के इलाज के लिए सरकार को युद्धस्तर पर हरसंभव मदद करना चाहिए। बीमारी को रोकने पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में लोग वायरल फीवर के साथ डेंगू से पीड़ित हैं। इसके मामले राज्य के कई जिलों में सामने आ चुके हैं। लोग अस्पतालों में चक्कर लगा रहे हैं। कानपुर और लखनऊ को भी ब्रज से शुरू होने वाले वायरल फीवर और डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है।
इसका बच्चे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। फीरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी को प्रभावित करने के बाद वायरल फीवर और डेंगू ने कानपुर, लखनऊ में भी अपनी दस्तक दी है। मेरठ में अस्पतालों में लोगों की भीड़ लगी हुई है। ब्रज क्षेत्र में बीते दस दिन में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 102 ने दम तोड़ा है। गुरुवार को कानपुर में पांच लोगों की मौत हो गई है। अस्पतालों में 300-400 लोग भर्ती हैं।