IndiaIndia - World

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला : प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को दूसरी बार भेजा समन

दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले(National Herald money laundering case) में प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) दूसरी बार समन भेजा है । इतना ही नही इस मामले में ईडी ने 13 जून को राहुल गांधी से पूछताछ भी की थी। इससे पहले 2 जून को राहुल गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन राहुल ने 2 जून को आने में असमर्थता जताई थी। अब 13 जून को राहुल गांधी को ईडी ने पेश होने के लिए बुलाया है ।

ये भी पढ़े :- इस तारीख को भागलपुर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, फोरलेन सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल

गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा था। उस समय तब कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी(Abhishek Manu Singhvi) ने इस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, “2015 में ED ने ये केस बंद कर दिया था। सत्तारूढ़ पार्टी को पसंद नहीं आया तो ED के अधिकारियों को हटाया, नए लोगों की बिठाया और अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेज रहे हैं। कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया गया, लेकिन हम पुरजोर तरीके से इसका सामना करेंगे।”

 

क्या है आखिर पूरा मामला

 

दरअसल, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी(Subramanyam Swami) ने एक याचिका दायर कर इस मामले में तमाम नेताओं पर आरोप लगाए थे। इसे लेकर सोनिया और राहुल गांधी को हाईकोर्ट से भी नोटिस जारी हुआ था। स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और पैसे की हेराफेरी करने का आरोप लगाया। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि, ”केवल 50 लाख रुपये का भुगतान करके यंग इंडियन (वाईआई) प्राइवेट लिमिटेड ने कांग्रेस के एसोसिएट जर्नल्स से 90.25 करोड़ रुपये वसूलने का अधिकार प्राप्त कर लिया था। इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी, पार्टी के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडियन को आरोपी ठहराया गया है।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: