
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत खराब हो जाने के कारण उनको अचानक एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि मंगलवार को अचानक मनमोहन सिंह की तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते हैं उन्हें बुधवार शाम एम्स में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और लगातार चेस्ट कंजेकशन की शिकायत कर रहे थे । मनमोहन सिंह की जांच के लिए एम्स एक मेडिकल बोर्ड का निर्माण कर रहा है जिसको एम्स के निदेशक स्वयं देखेंगे।
कांग्रेस सचिव प्रवीण झा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह जी के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह गलत फैलाई जा रही है उनकी हालत बेहतर है उनका नियमित इलाज चल रहा है। हम मीडिया में अपने दोस्तों की उनकी चिंता के लिए धन्यवाद करते हैं।
आपको बता दें कि मनमोहन सिंह इसी वर्ष 19 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हो गए थे। बता दें कि मनमोहन सिंह ने कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी। डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद है।