
India - Worldworld
दक्षिण कोरिया के तानाशाह की विधवा ने अपनी पति की क्रूरता के लिए जनता से मांगी माफी
दक्षिण कोरिया के अंतिम तानाशाह चुन डूृ-ह्वान की विधवा ली- सून-जा ने बीते शनिवार को अपने पति द्वारा की गई क्रूरता की माफी मांगी है। यह माफी तानाशाह की विधवा ने सियोल के एक हॉस्पिटल में उस वक्त मांगी जब दर्जनों रिश्तेदार और चुन के पूर्व सहयोगी उपस्थिति थे।
बीते मंगलवार को 90 वर्षीय चुन का स्वर्गवास हो गया था। पांच दिवसीय अंतिम संस्कार के दौरान आखिरी दिन यहां एक रैली का आयोजन किया गया था। उस समय तानाशाह की पत्नी सून-जा ने कहा कि, “मेरे पति की इच्छा थी कि उनकी राख को उत्तर कोरिया के पास सीमावर्ती इलाकों में फैला दिया जाए।”
गौरतलब है कि सन 1979 में पूर्व तानाशाह चुन ने तख्तापलट के साथ ही सत्ता संभाली थी। गलत कामों के लिए जेल जाने से पहले उन्होंने पद पर रहते हुए लोकतंत्र समर्थकों के विरोध को बेरहमी से कुचला था।