
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया AISSEE 2022 एग्जाम सिटी डिटेल्स
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म (AISSEE 2022) फिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अहम जानकारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (NTA) ने एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है। जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे वो एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लिंक डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि, AISSEE परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट करते रहें।
ऐसे डाउनलोड करें AISSEE 2022 एग्जाम सिटी
सबसे पहले ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म फिल करने वाले स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in को ओपेन करें। ओपेन करने के बाद होमपेज पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘एआईएसएसईई 2022 के लिए परीक्षा शहर की सूचना। वहां क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर, लॉगिन क्रेडेंशियल भरें। अब एक्जाम के लिए चुने गए शहर की सूचना लिस्ट आपकी स्क्रीन पर शो होगी। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट करा लें।
9 जनवरी की तारीख तय
बता दें कि देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए AISSEE परीक्षा 9 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। हांलाकि अभी प्रवेश पत्र रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन परीक्षा की तारीख और परीक्षा केन्द्र की जानकारी साझा कर दी गयी है। बताते चलें कि, एनटीए ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स, एनटीए से 011-4075 9000 पर फोन करके या aissee@nta.ac.in पर एक ई-मेल करके किसी भी तरह की परीक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
ऐसा होगा एक्जाम पैटर्न
एग्जाम पैर्टन की बात करें तो क्लास 6 एंट्रेंस एग्जाम 150 मिनट का होगा, जो दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगा। वहीं क्लास 9 का एंट्रेंस एग्जाम 180 मिनट का होगा और 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। परीक्षा पेन पेपर मोड यानि लिखित होगी ।