
मेरठ: जाति धर्म पर नहीं, विकास के मुद्दों पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रही है आम आदमी पार्टी। यह कहना है आप सांसद संजय सिंह का। मंगलवार को आप संजय सिंह मेरठ पहुंचे इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराएगी।
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता जाति और धर्म पर बात करके लोगों से जिन्ना की बात करते हैं, जबकि गन्ने की बात नहीं करते। संजय सिंह ने बताया कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो किसानों का बकाया माफ होगा, जबकि 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा पांच हजार रुपये युवाओं को नौकरी भत्ता, जबकि, दस लाख नौकरी हर साल दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियों का कार्यकाल रहा। लेकिन जनता ने देख लिया कि कोई भी पार्टी आम जनता से करने वाले वादों को पूरा नहीं कर सकती, लेकिन अगर बात करें आम आदमी पार्टी की, तो दिल्ली मॉडल को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश की जनता भी आम आदमी को पसंद करने लगी है और इस बार वोट देने का मन भी बना चुकी हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, जो लोगों की परेशानियां दूर करेगी।