
देहरादून के कई स्थानों न्यू ईयर पार्टी की बुकिंग हुई कैंसल, जानिए क्या है वजह ?
देहरादून। नए साल के जश्न को लेकर कौन उत्साहित नहीं है। लेकिन इस बार बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे के बीच लोगों में बीमारी की दहशत साफ देखी जा रही है। इसका असर देहरादून में आने वाले सैलानियों पर साफ दिखाई पड़ रहा है। जिसकी वजह से होटलों में नए साल के जश्न को लेकर की गई तमाम बुकिंग कैसल कर दी गयी है। बीते दो दिनों में लगभग 20 प्रतिशत बुकिंग कैसल हुई है।
न्यू ईयर की पार्टी को लेकर देहरादून धनोल्टी, चकराता आदि में लगभग 70 फीसदी बुकिंग हो गयी थी। लेकिन देश में बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए ज्यादातर लोग बुकिंग कैंसल कर रहे है। होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि, ” बुकिंग रद कराने वाले पर्यटकों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। शहर में होटल, गेस्ट हाउस और लाज की कुल संख्या 350 के करीब है। इनमें आठ हजार कमरे और 25 हजार पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है।”