
यूपी: पिछले 24 घंटे में दो हजार से कम संक्रमित मिले, योगी सरकार का ‘ट्रिपल टी’ फॉर्मूला आ रहा काम
यूपी सरकार के ‘ट्रिपल टी’ फॉर्मूले मतलब टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट का असर होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में यह पहली बार है जब 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या दो हजार से कम हो गई है। रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 1908 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 6713 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट गए हैं।

प्रदेश में कोरोना से रिकवरी की दर इस समय 96.4 फीसदी है। इस समय प्रदेश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या करीब 41 हजार है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के सर्वाधिक 3.40 लाख टेस्ट किए गए जिसमें से 1.42 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट थे।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी की बड़ी घोषणा, मृतक पत्रकारों के परिजनों को मिलेगा 10 लाख रुपये
जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत देने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश में 55 ऐसे जिले जहां कोरोना के मामले 600 से कम हैं, वहां राहत देने का फैसला किया जा सकता है। इन जिलों में सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी जा सकती है। सिनेमाघर, मॉल व जिम पर पाबंदी जारी रहेगी। रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो रहेगी लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी।
20 ऐसे जिले जहां कोरोना वायरस के मामले 600 से ज्यादा हैं वहां अभी कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इन जिलों में राहत देने के संबंध में 1 सप्ताह बाद समीक्षा करके निर्णय लिया जाएगा। जिन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में राहत दी जा सकती है वहां रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ़्यू पहले की तरह लागू रहेगा। हालांकि, अभी इस पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है पर इस पर चर्चा चल रही है।