
अनुप्रिया पटेल ने किया दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का शुभारंभ
130 करोड़ भारतीयों के प्रयास से पूरा हो
लखनऊ : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय और एम एस एम आई के सहयोग से दो दिवसीय वाली उत्सव का शुभारंभ वाणिज्य उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।
उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के अंतर्गत कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में 130 करोड़ भारतीयों के प्रयास से पूरा हो रहा है। आगे उन्होंने भारत सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कोरोना की आपदा के बावजूद देश और उत्तर प्रदेश में निर्यात बढ़ा है। इतना ही नहीं सरकार उत्तर प्रदेश के हर जिले को एक्सपोर्ट हब बनाना चाहती हैं इसके लिए सरकार एक जिला एक उत्पाद योजना को मजबूत कर रही है उन्होंने योगी सरकार के कसीदे कसते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार की बड़ी भूमिका है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत में अब 739 जिलों का एक्सपोर्ट तैयार हो गया है अब भारत का 2028 तक 2 ट्रिलियन डॉलर निर्यात कलश हो गया है देश में कोरोना काल के बाद सरकार का निर्यात बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि भारत के उत्पाद और निर्यात सत्य की झलक दुबई एक्सपो में देखने को मिलेगी। जो 1 अक्टूबर से लेकर 1 मार्च 2021 तक चलेगा और भारत इसमें सक्रिय रुप से सहभागिता करेगा इतना ही नहीं इस दौरान लखनऊ की चिकनकारी और भदोही की कालीन की गुणवत्ता पूरा विश्व देखेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अब तो एडवांस थायराइड जैसन स्कीम है इसके अंतर्गत जो निर्यात उपयोग के लिए आवश्यक वस्तु होंगी वह ड्यूटी फ्री होंगी।
आपको बता दें कि दो दिवसीय कार्य के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के एम एस एम आई राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल अब भारत सरकार के संयुक्त सचिव आनंद स्वरूप शामिल हुए और क्रमसा सभी लोगों ने संबोधन किया।