TrendingUttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी करेंगे दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला-3 का उद्घाटन

सभी सुविधाएं पहुंचे निशुल्क होंगी और इनके लिए पहले से किसी भी प्रकार के पंजीकरण फॉर्म आज भरने की कोई सुविधा नहीं उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा 

मेले में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, वैशाखी और कान की मशीन का होगा वितरण

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जयंती की पूर्व अटल स्वास्थ्य मेले -3 का शुभारंभ करेंगे। स्वास्थ्य मेले का आयोजन 24 व 25 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विकास नगर के मिनी स्टेडियम लखनऊ में किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले का  शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि स्वास्थ्य मेले के आयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह बोरा ने जानकारी दी कि अटल स्वास्थ्य मेले में आम जनता के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की व्यवस्था हिसाब से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों के स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें कोई भी पुरुष या महिला बच्चे एवं दिव्यांग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे प्रारंभिक उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यह सभी सुविधाएं पहुंचे निशुल्क होंगी और इनके लिए पहले से किसी भी प्रकार के पंजीकरण फॉर्म आज भरने की कोई सुविधा नहीं उपलब्ध होगी।

यूपी: ठंड का प्रकोप जारी, बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट

मेले में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, वैशाखी और कान की मशीन का होगा वितरण

लखनऊ महानगर अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने विकासनगर मिनी स्टेडियम पहुंचकर स्वास्थ्य मेले को लेकर कहां की मेले में आने वाले दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, वैशाखी और कान की मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।

निजी चिकित्सालय में प्रमुख रूप से मेदांता, चंदन, जगरानी, सहारा , जनता ,ग्लोबल,  मेडिकल कॉलेज, शेखर हॉस्पिटल ,समेत दर्जनों हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा स्टॉल लगाया जाएंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: