
अगर शरीर पर दिखे कोरोना वायरस का यह नया लक्षण तो तुरंत हो जाएं सावधान
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर काफी बेकाबू होती जा रही है ऐसे में संक्रमण के अलग-अलग प्रकार के लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें की कोरोना वायरस संक्रमण की इस दूसरी लहर भारत के यह हाल है कि कई राज्यों में अस्पतालों में बिस्तर की किल्लत ए देखने को मिल रही है ऐसे में लोगों को ज्यादातर घर में ही रहकर आइसोलेशन में अपना इलाज कराने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
आपको बता दें कि पहली लहर में कोरोना वायरस के कुछ ही लक्षण है जैसे सर्दी जुखाम खांसी बुखार वह खुशबू और स्वाद का चला जाना। लेकिन अब जैसे-जैसे लहर और कोरोना वायरस बदलता जा रहा है नई स्ट्रेन खतरनाक कोरोना वायरस जन्म ले रहा है। वायरस के संक्रमण के लगातार नए-नए लक्षण ( symptom of corona ) दिख रहे हैं. इसमें सर्दी-खांसी-बुखार जैसे क्लासिकल लक्षणों के बाद अब नया लक्षण है त्वचा पर चकत्ते आना. कोरोना के मरीज में शुरुआती दौर में शरीर में पांच अलग-अलग तरह के चकत्ते नजर आ रहे हैं.
कभी-कभी एलर्जी की वजह से भी त्वचा पर चकत्ते निकल आते हैं, आप इसे नजरअंदाज कर सकते हैं, लेकिन ये चकत्ते अगर लाल हैं और किसी गांठ की तरह दिखाई दे रहे हैं तो यह कोविड-19 के कारण होने वाली सूजन के कारण हो सकता है। इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।
यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने 3,36,847 लोगों द्वारा दिए गए डेटा और जानकारी का मूल्यांकन किया। ये वो लोग थे, जिन्होंने कोरोना के लक्षणों को पंजीकृत करने के लिए एक ऐप का उपयोग किया था। इसके अलावा शोधकर्ताओं ने एक स्वतंत्र ऑनलाइन सर्वे के डेटा का भी उपयोग किया, जिसमें लोगों ने त्वचा संबंधी लक्षणों के अपने अनुभव के बारे में बताया था।
लगभग 9% कोरोना संक्रमितों में Vesicular eruptions देखा गया. इसमें छोटे-छोटे दाने शरीर के किसी भी हिस्से, लेकिन खासतौर पर पीछे की ओर और यौनांगों के आसपास दिखते हैं. बीमारी गंभीर होने पर इनमें खून भी भर आता है और दाने फटते रहते हैं. साथ ही ये बड़े होते और फैलते जाते हैं. अधेड़ मरीजों में ये लक्षण दिखता है जो लगभग 10 दिनों में चला जाता है।
यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
स्किन में रैशेज की तीसरी अवस्था Urticarial lesion से मिलती-जुलती है. इसमें शरीर के कई हिस्सों में जख्म की तरह दाने दिखने लगते हैं. आमतौर पर ये सफेद या गुलाबी रंग के होते हैं. कई मामलों में ये हथेलियों पर भी दिखते हैं. कोरोना के लगभग 19% मरीजों में ये लक्षण दिखते हैं जो 6 से 7 दिनों में गायब भी हो जाते हैं.
यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
अध्ययन के मुताबिक, कुल 11,544 लोगों पर किए गए एक ऑनलाइन सर्वे में कोरोना संक्रमित लोगों में से 17 फीसदी ने कोविड के अपने पहले लक्षण के रूप में त्वचा पर चकत्ते की सूचना दी, जबकि 21 फीसदी ने इसे एकमात्र लक्षण के रूप में अनुभव किया।