
नवादा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, मुकदमा वापस करने को लेकर आरोपी बना रहा पीड़ित पक्ष पर दबाव
नवादा। बिहार के नवादा में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने की वारदात को एक महीने होने के बाद गिरफ्तार नहीं किया गया। जिसकी वजह आरोपी पीड़ित पक्ष को धमकाने और परेशान करने का काम कर रहा है। इससे परेशान पीड़िता ने एसपी व एसडीपीओ रजौली को आवेदन देकर न्याय की अपील की है। गांव के रवि कुमार ने उस वक्त नाबालिग का अपहरण किया जब वह एक नवम्बर को देर शाम शौच के लिए निकली थी। उसके बाद नाबालिग का कोई पता नहीं चला जिसके बाद अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस पर दबाव करने पर जांच शुरू हुई , जिसके बाद छः दिन बाद नाबालिग लड़की को अपहरण से मुक्त कराया जा सका। जिसके बाद बयान दर्ज करवाते समय पीड़िता ने उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की बात को स्वीकारा।
रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि, उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है । पंचायत चुनाव में व्यस्तता के कारण स्थलीय जांच में विलंब हुआ है। जल्द ही जांच के बाद दोषी पाये जाने पर गिरफ्तारी की जाएगी।