
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव परिणाम को लेकर बेहद आशान्वित हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भरोसा है कि उनका गठबंधन उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सिटी जीतेगा और प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनेगी।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि इस बार उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन 300 से अधिक जीत हासिल करेगी। अखिलेश ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया गया जनता ने बुनियादी समस्याओं पर इस बार वोट किया है। हर कार्यक्रम में जनता से मिले अपार समर्थन के चलते मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में जनता की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है प्रदेश की जनता तो समाजवादी पार्टी के ही साथ। इतना ही नहीं उन्होंने रोजगार को लेकर भी कहा कि प्रदेश में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के बाद किसान और युवाओं के साथ धोखा किया है कार्यों में तो निवेश निवेश है लेकिन जमीन पर अभी तक कहीं भी निवेश नहीं आया है।
अखिलेश यादव कहां के उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर सरकार ने बड़ा दावा किया था। लेकिन सरकार ने लखनऊ में दो इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था अभी तक उत्तर प्रदेश में जमीन पर कहीं निवेश नहीं आया। अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हवा हवाई वादों करने से किसी को कोई लाभ नहीं मिलने वाला।