
TrendingUttar Pradesh
रोजगार सृजन की दिशा में किए जा रहे हैं प्रयास: केशव प्रसाद
उत्तर प्रदेश को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के मजबूत आधार के रूप में विकसित होने की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत भारत सरकार के
लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन में प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन की दिशा में अभिनव प्रयास प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के मजबूत आधार के रूप में विकसित होने की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत भारत सरकार के सहयोग से लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है।
मौर्य को विधान भवन में अपने कक्ष में खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। श्री मौर्य ने कहा कि विभागीय योजनाओं में नवीन गतिविधियों को शामिल करते हुए इनको अधिक से अधिक कृषकों एवं उद्यमियों में प्रचार-प्रसार करते हुए लाभान्वित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि एनसीआर की ओर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के रूझान के दृष्टिगत् यूपी के अन्य भागों में भी एनसीआर जैसी अवस्थापना सुविधायें विकसित कराने का प्रयत्न किया जाय, ताकि अन्य भागों में भी उद्यमी खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने में रूचि लें। कहा कि प्रदेश में किसानों के उत्पादन में हो रही पोस्ट हार्वेस्ट क्षतियों को कम करने हेतु फल-सब्जी प्रसंस्करण में कोल्ड चेन से सम्बन्धित कार्यक्रम/योजना बनायी जाय।