
आजमगढ़ : विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई हैं । वहीं आजमगढ़ विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सारे प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे है। कोई विकास की गंगा बहाने की बात कर रहा है, तो कोई बेरोजगारी दूर कर युवाओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे है।
रविवार को बसपा प्रत्याशियों की सूचि जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार जनसंपर्क में जुट गए है। आजमगढ़ जिले की गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट से मैदान में उतरे रमेश यादव ने घर घर जाकर लोगों को सम्पर्क किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं गोपालपुर विधानसभा का रहने वाला हूं और यहां की समस्याओं से भलीभांति परिचित हूं अगर यहां की जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं जो विकास कार्य आज तक नहीं हुआ उसे करके दिखाऊंगा । वहीं इस अवसर पर स्थानिय लोगों ने कहा कि इससे पहले गोपालपुर विधानसभा में कोई विकास कार्य हुआ र्है। जो भी विकास हुआ है वह स्वर्गीय वसीम अहमद के कार्यकाल में हुआ है। उसके बाद क्षेत्र में अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है।