
TrendingUttar Pradesh
कन्नौज: अनियंत्रित बस डंपर में घुसी, 16 यात्री घायल, 3 गंभीर
16 में से तीन की हालत गंभीर है। जिसके चलते उनको मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया
कन्नौज के तालग्राम में दिल्ली से गोरखपुर जा रही कौशांबी डिपो की बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में जाकर घुस गई। वहीं इस हादसे में चालक और परिचालक समेत 16 यात्री घायल हो गए।
16 में से तीन की हालत गंभीर है। जिसके चलते उनको मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। दरअसल बुलंदशहर थाना अहर्निश गांव मगदमा निवासी बस चालक दिनेश दिल्ली से 13 सवारियों को लेकर गोरखपुर लेकर जा रहा था। एक्सप्रेसवे पर थाना तालग्राम ढिपारा गांव के पास सोमवार रात करीब 11:30 बजे आगे जा रहे डंपर में बस घुस गई ।
अचानक टक्कर होने से बस में सो रहीं सवारियां झटका लगने से एक-दूसरे की सीट पर जा गिरीं। जिससे चीख पुकार मच गई। हादसे में चालक, सह चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, 13 सवारियां चुटहिल हुईं। इसी बीच चालक डंपर समेत भाग गया।