
राष्ट्रपति कोविन्द यूपी के चार दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे , सीएम और गवर्नर ने किया स्वागत
लखनऊ : गुरुवार को उत्तर प्रदेश के चार दिन के दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द लखनऊ पहुंचे हैं। पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमौसी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का स्वागत किया गया। राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधा राजभवन पहुंचे।
गुरुवार से यूपी के चार दिन के दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रहेंगे। लखनऊ के साथ ही वे गोरखपुर और अयोध्या का दौरा भी करेंगे। देश के राष्ट्रपति दो महीने में यूपी में दूसरी बार दौरे पर आए हैं। इससे पहले वे जून को उन्होंने पांच दिन का कानपुर, कानपुर देहात और लखनऊ का दौरा किया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के यूपी के चार दिन के दौरे में तीन शहरों में होने वाले कार्यक्रम शामिल हैं। लखनऊ में उनके दो दिन कार्यक्रम रहेंगे। और रात लखनऊ में ही रुकेंगे।
गुरुवार को शाम को वह लखनऊ में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि शामिल के रूप में शामिल होंगे। बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर केन्द्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सात मेधावियों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे।
विज्ञान में डाक्टरेट की मानद उपाधि से समाजसेवी और इंजीनियर सोनम वांगचुक को नवाजा जायेगा। यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह में 132 स्कॉलर्स को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति 132 में से सिर्फ सात मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।
स्नातक के भानु प्रताप, प्रियंका गौतम, परास्नातक के शुभम मिश्र तथा पूजा मीना, एमफिल के सन्या और निहारिका के सिवा अंजू रावत और आरडी सोनकर को राष्ट्रपति के हाथों से गोल्ड मेडल दिया जायेगा, मेधावियों में इसे लेकर उत्साह है। विज्ञान में डाक्टरेट की मानद उपाधि से समाजसेवी और इंजीनियर सोनम वांगचुक को भी नवाजा जायेगा।