
थकी आंखों को आराम देने के लिए अपनाए ये आसान घरेलू नुस्खे, मिलेगा जल्द निजात
आंखें हमारे शरीर का सबसे खास हिस्सा हैं। आंखें खुलने से बंद होने तक इनका काम सबसे ज्यादा होता है, लेकिन अगर ये आंखें ही थक जाएं तो ? जी हां, जिस तरह शरीर थक जाता है हाथों में दर्द होता है पैरों में और सिर में दर्द हो जाता है ठीक उसी तरह आंखें भी थक जाती हैं, लेकिन क्या करें इनके बिना तो हम एक कदम चल भी नहीं सकते इसलिए इनसे काम करवाना ही पड़ता है, जिसका रिजल्ट ये होता है कि आंखें लाल पड़ जाती हैं या आंखों में दर्द शुरू हो जाता है तो अब ऐसा क्या करें जिससे आंखें हमेशा फ्रेश रहें।
तुलसी और पुदीना का करें इस्तेमाल
तुलसी और पुदीना आंखों का दर्द भगाने के लिए सबसे कारगर है। करना क्या है कि तुलसी और पुदीने के पत्तों को रात भर पानी में भिगो कर रख दें। अगर दिन इसके पानी को कॉटन की मदद से आंखों के ऊपर लगाएं। ऐसा करने से आंखों को आराम मिलेगा।
गुलाब जल करे दर्द को छूमंतर
आंखों में लगातार जलन हो रही है या दर्द हो रहा है तो गुलाब जल को ठंडा करके कॉटन में भिगोकर आंखों पर कुछ देर रख लें, ये आपको दर्द से जल्द आराम दिलवाएगा।
सुबह उठने के बाद सबसे पहले ये करें
सुबह उठते हैं तो आप सबसे पहले ताजे पानी से आंखों पर छीटे मारकर साफ करें। इससे आंखों की सारी गंदगी निकल जाएगी।