
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बड़ा सियासी उलटफेर होता नजर आ रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर फिर से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो सकती हैं।
आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने होली के दिन बड़ा सियासी उलटफेर के संकेत देते हुए गृहमंत्री अमित शाह के साथ धर्मेंद्र प्रधान और सुनील बंसल के साथ मुलाकात की। कहीं सूत्रों का मानना है कि योगी मंत्रिमंडल में ओमप्रकाश राजभर को एक बार फिर से एनडीए गठबंधन में शामिल हो जाने के बाद मंत्री भी बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर और गृह मंत्री अमित शाह ने घंटों बातचीत चली। लेकिन अभी तक कोई भी ऐसी पोस्ट नहीं हुई है जिससे यह साबित हो सके कि ओमप्रकाश राजभर बीजेपी केंद्रीय गठबंधन में शामिल हो रहे हैं और ना ही उन्होंने अभी तक कोई ऐसा आधिकारिक बयान दिया है।