
Prakash Parv : प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में में शामिल हुए सीएम योगी, कहा – ”सिख गुरुओं का एक अपना गौरवशाली इतिहास है”
नेशनल डेस्क : गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज जी की जयंती ‘प्रकाश पर्व’ के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) मंगलवार को DAV कॉलेज में पहुंचे है। वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए है।
ये भी पढ़े :- चन्द्रग्रहण का राशियों पर दिखेगा बड़ा असर, जानिए किस की खुलेगी किस्मत, किस की बढ़ेगी मुश्किलें
आज जगतगुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश उत्सव है :
सीएम योगी ने DAV कॉलेज में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, ”आज जगतगुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश उत्सव है। पूरे देश व दुनिया में जहां कहीं भी भारतवंशी निवास कर रहे हैं, वे पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ इस आयोजन से जुड़े हुए हैं। मैं इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई व अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मध्यकाल में जब धर्म संकट में था, उस कालखंड में जिन्होंने मानवता के कल्याण के लिए अपने उपदेशों से व्यापक जनजागरण के कार्यक्रम के माध्मय से एक बड़े अभियान को अपने हाथों में लिया था, वह प्रकाशपुंज ही हैं जिन्हें हम गुरु नानक जी के नाम से स्मरण करते हैं।”