
जानिए किस वजह से आप नहीं देख पाएंगे कॉफी विद करण का सीजन 7 …….
करण जौहर(Karan Johar) का कंट्रोवर्शियल शो कॉफी विद करण(coffee with karan) हर साल हमेशा सुर्खियों में रहा है। इस शो ने बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत सारी गॉसिप, कई मजेदार पल और विवाद भी पैदा किए हैं। शो के फैंस, जो अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए सैड न्यूज़ सामने आई है। खबरें आ रही हैं कि शो का अगला सीजन नहीं आएगा।
करण जौहर ने घोषणा की कि चैट शो अगले सीज़न के लिए वापस नहीं आएगा। इंस्टाग्राम(Instagram) पर ये खबर शेयर करते हुए करण ने लिखा, “हैलो, कॉफ़ी विद करण 6 सीज़न के लिए मेरे और आपके जीवन का एक हिस्सा रहा है। मुझे लगता है कि हमने पॉप संस्कृति के इतिहास में जगह बनाई है। मैं भारी मन से घोषणा कर रहा हूं कि कॉफी विद करण वापस नहीं आएगा…-करण जौहर”।
https://www.instagram.com/p/CdH9wB9okv-/?utm_source=ig_web_copy_link
सीजन 6 के पहले एपिसोड में दिखेगा ये कपल
एक फ़िल्मी वेबसाईट अनुसार करण जौहर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ के पहले एपिसोड में किस सितारे को अपना मेहमान बनाने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो चैट शो ‘कॉफी विद करण 7 के पहले एपिसोड के लिए करण जौहर ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाम को फाइनल किया है. जी हां, सही सुना आपने ‘कॉफी विद करण 7’ के पहले एपिसोड में मिस्टर एंड मिसेज कपूर करण जौहर के चटपटे सवालों का जवाब देने वाले हैं.
ये भी पढ़े :- हॉट अवतार में उर्फी जावेद ने फैंस को दी ईद की मुकारकबाद, हुई ट्रोल…
यह खबर सामने आने के बाद से ही ‘कॉफी विद करण 7 के फैंस काफी खुश हैं. सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण’ से दूरी बना ली थी. वहीं ‘कॉफी विद करण’ का छठा सीजन भी बुरी तरह से विवादों में घिर गया था. ऐसे में माना जा रहा था कि अब फैंस कभी भी करण जौहर के इस शो को नहीं देख पाएंगे. हालांकि करण जौहर ने वापसी करके सारी अटकलें खत्म कर दी हैं.