
Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में सुनवाई टली, अब 15 मार्च को फैसला लेगी कोर्ट
ज्ञानवापी की तरह शाही ईदगाह और मीना मस्जिद के सर्वे पर मथुरा कोर्ट लेगी फैसला
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में याचिकाकर्ता महेंद्र प्रताप की रिवीजन याचिका पर शुक्रवार यानी आज सुनवाई नहीं हो पाई। इसमें कोर्ट के अवकाश पर होने के कारण फैसला टल गया है। अब सुनवाई के लिए 15 मार्च की तारीख तय की गई है। महेंद्र प्रताप शाही ईदगाह के अमीन से सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं तो वहीं, शाही ईदगाह कमेटी 7/11 पर सुनवाई की मांग कर रही है।
दरअसल, एडीजे 6 कोर्ट में शाही ईदगाह मामले की सुनवाई होनी है, जबकि मीना मस्जिद मामले में सिविल जज सीनियर कोर्ट फैसला सुनाएगा। इन मामलों को अगर कोर्ट सुनवाई योग्य मानता है तो ही सर्वे पर सुनवाई होगी। इसके बाद निचली अदालत तय करेगी कि सर्वे होगा या नहीं। वहीं, मीना मस्जिद विवाद में भी अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 21 मार्च की तारीख तय की है।
हिंदू पक्षकारों ने लगाया था ये आरोप
हिंदू पक्षकारों ने ये आरोप लगाया कि मुस्लिम पक्ष के लोग शाही ईदगाह परिसर का विस्तार कर रहे हैं। वहां मौजूद कथित सबूतों को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में मस्जिद का सरकारी अमीन की सहायता से सर्वे किया जाए। इस अपील का मुस्लिम पक्ष ने अदालत में विरोध किया। 23 फरवरी को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।