
TrendingUttar Pradesh
ज्ञानवापी मस्जिद मामला: सर्वे और वीडियोग्राफी का काम पूरा, 17 मई को आएगा फैसला
सर्वे की रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट में पेश की जाएगी। इसके बाद आगे का फैसला होगा।
वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में दूसरे दिन भी सर्वे का काम पूरा हो चुका है। रविवार को सुबह 8 बजे से सर्वे के लिए टीम मस्जिद के अंदर गई थी। जिसमें दीवार गुंबद और अन्य जगहों का सर्वे किया गया। वीडियोग्राफी की चिप कोर्ट कमिश्नर को सौंप दी गई है।
बीते शनिवार को परिसर में 50 फीसदी सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया था। कोर्ट कमिश्नर के अलावा टीम के साथ अंदर 52 लोग मौजूद हैं।
सर्वे के लिए जाते समय विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने कहा, “मेरे साथ उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र नाथ पांडेय भी सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में मौजूद रहेंगे। बाकी शनिवार वाली ही पूरी टीम सर्वे में शामिल रहेगी।
विशाल सिंह ने बताया कि, सर्वे की रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट में पेश की जाएगी। इसके बाद आगे का फैसला होगा।