
टीवी कलाकार करिश्मा तन्ना ने साझा किया रिसेप्शन पर अपना डांस वीडियो, जानिए गाने पर थिरकी नजर आई अभिनेत्री
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। हाल ही में रिसेप्शन पार्टी में करिश्मा ने फिल्म पुष्पा के मशहूर गाने ‘ऊ अंटावा’ पर जबरदस्त डांस करते दिख रही हैं।‘ऊ अंटावा’ गाने ने सबको नचाया है तो करिश्मा कैसे इससे वंचित रह जातीं।
वैसे तो एक्ट्रेस करिश्मा खुद इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें किसी तारीफ की जरुरत नहीं हैं। लेकिन आपको बता दें, इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रहीं हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं। करिश्मा का ये मस्तीभरा डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ड़ास में देखा जा सकता है कि अपनी शादी से बहुत खुश हैं करिश्मा तन्ना और वरुण।
हाल ही में करिश्मा ने सोशल मीडिया पर खुद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को खुशखबरी दी थी। करिश्मा ने अपने शादी पर सबसे अलग पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी। तो वहीं उनके दूल्हे राजा ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है। तस्वीरों में एक्ट्रेस के फेस पर वेडिंग ग्लो साफ देखा जा सकता है। वहीं नार्मल बैकग्राउंड की सजावट के बीच इस हॉट कपल ने जमकर पोज दिए हैं।
आपको बता दें कि करिश्मा और वरुण की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया के जरिए हुई थी और तब से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो टेलीविजन के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।