
UP Board Exam: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 के मद्देनजर गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने महानगर क्षेत्र स्थित तीन विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने सबसे पहले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इसमें परीक्षा केंद्र में पर्याप्त साफ-सफाई व पीने के पानी की उचित व्यवस्था पाई गई। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा कक्षों व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी कैमरे कार्यशील अवस्था में पाए गए।
तालीम गाह ए निस्वा इंटर कॉलेज का निरीक्षण
लखनऊ जिलाधिकारी ने तालीम गाह ए निस्वा इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इसमें परीक्षा केंद्र में पर्याप्त साफ-सफाई व पीने के पानी की उचित व्यवस्था मिली। डीएम ने सभी परीक्षा कक्षों व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शौचालयों की सफाई परीक्षा पाली शुरू होने से पहले व परीक्षा पाली खत्म होने के बाद कराई जाए। सभी कैमरे कार्यशील अवस्था में पाए गए।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने गवर्मेंट जुबली इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र में पर्याप्त साफ-सफाई व पीने के पानी की उचित व्यवस्था पाई गई। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा कक्षों व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने परीक्षा पत्रों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। सभी परीक्षा पत्र डबल लॉक में स्ट्रांग रूम में सील पाए गए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की लाग बुक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शौचालयों की सफाई परीक्षा पाली शुरू होने से पहले व परीक्षा पाली खत्म होने के बाद कराई जाए। सभी कैमरे कार्यशील अवस्था में पाए गए। इस कॉलेज में कुल 102 छात्र-छात्राएं इनरोल किये गए थे, जिसमें से 96 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जबकि छह छात्र-छात्राएं अनुपस्थित पाए गए।
नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश
डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी अधिकारियों व सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए कि जिले में नकलविहीन परीक्षा कराना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी दशा में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम के अंदर व बाहर CCTV कैमरों के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही परीक्षा पत्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।