
69 हजार शिक्षक भर्ती ;अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव
यूपी के लखनऊ जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश कुमार द्विवेदी के घर का घेराव किया। बेसिक शिक्षा मंत्री के घर के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने अपने हक़ की लड़ाई और तेज करने की चेतावनी दी है।
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश कुमार द्विवेदी के घर का घेराव कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने भर्ती में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को उनका वाजिब हक नहीं दिया गया है। उनकी मांग है कि भर्ती में पिछड़ा वर्ग की रिपोर्ट लागू की जाए।
बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती से रिक्त रहे 6696 पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। विभाग ने मुख्यमंत्री योगी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए समय मांगा है। पूर्व में 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरित करने का कार्यक्रम था, जिसे स्थगित कर दिया गया था।