
India Rise Special
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कहा – पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जताई भारी बर्फबारी की संभावना
शिमला। मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक हिमाचल में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना है। इसका असर बीते रविवार से ही देखने को मिल रहा है, जिसके चलते रविवार से ही बादल छाए हुए है। सोमवार की सुबह भी बादल छाए रहें ।
मौसम विभाग के अनुसार, आठ फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से हिमाचल के ऊंचे व मध्यवर्तीय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना है, वही प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। वही नौ फरवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट को जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर दस और 11 फरवरी को भी रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।